नई दिल्ली: यूपीए राज के दौरान हुए एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की है. विमानन विभाग के अज्ञात अधिकारियों सीबीआई ने इस मामले में तीन एफआईआर भई दर्ज की हैं.

111 एयरक्राफ्ट की खरीद में गड़बड़ी सहित तमाम आरोप हैं, जांच एजेंसी को इस मामले में हजारों करोड़ के नुकसान की आशंका हैं. सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौर ने बताया कि आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई हैं.

आरके गौर ने बताया कि ये मामले यूपीए सरकार के कार्यकाल में मंत्रालय के लिए गए फैसलों से जुड़े हैं, जिससे सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ.