CBI Summons Abhishek Banerjee: सीबीआई ने शिक्षा भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए सोमवार (17 अप्रैल) को टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को समन भेजा है. उन्हें कल यानी मंगलवार (18 अप्रैल) को कोलकाता के निजाम पैलेस में पेश होने के लिए कहा गया. सीबीआई की ओर से समन मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है.

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, "बीजेपी ने मुझे परेशान करने और निशाना बनाने की अपनी हताशा में सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सुबह कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को मुझे समन करने की अनुमति दी गई थी. फिर भी आज दोपहर 1:45 बजे समन दिया गया. गंभीर स्थिति है." 

सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक के बाद भेजा समन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूछताछ पर रोक के कुछ घंटे बाद सीबीआई का समन मिला. मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को इसी मामले में पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा को सोमवार को 4 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. 

केंद्र पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

सीबीआई की ओर से अभिषेक बनर्जी को समन भेजे जाने के बाद विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर हमला बोल सकते हैं. क्योंकि विपक्षी लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. बीते दिन यानी रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब नीति बनाने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ की थी. 

ये भी पढ़ें- 

Manish Sisodia Judicial Custody: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ाई