CBI Raids: सीबीआई ने 538 करोड़ के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के खिलाफ शुक्रवार (5 मई) को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने गोयल के ऑफिस समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों की भी तलाशी ली गई. 


सीबीआई ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के परिसरों, एयरवेज के पूर्व अधिकारियों और गोयल के ठिकानों पर रेड की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि केनरा बैंक की शिकायत के बाद धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया गया था. इसमें धन की हेराफेरी से संबंधित आरोप लगाया गया हैं. 






न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि बैंक फ्रॉड केस में नरेश गोयल की पत्नी अनिता गोयल सहित कई लोग आरोपी है. बता दें कि जेट एयरवेज जो कि एक समय में भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी, लेकिन एयरवेज ने अप्रैल 2019 में नकदी संकट का हवाला देते हुए अपने ऑपरेशन्स को निलंबित कर दिया.


इसके बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम की जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुत्थान किए जाने की प्रक्रिया में थी.


बता दें कि पूरे मामले में फिलहाल नरेश गोयल (Naresh Goyal), अनिता गोयल, जेट एयरवेज (Jet Airways) और अन्य आरोपियों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. वहीं सीबीआई (CBI) ने बताया कि आगे की जांच जारी है.  


ये भी पढ़ें- CBI ने WAPCOS के पूर्व CMD को किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले 38 करोड़ कैश