आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर CBI ने मणिपुर सरकार में तैनात एक वरिष्ठ अकाउंटेंट के यहां की छापेमारी
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि मणिपुर के लेखा अधिकारी महानिदेशक के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अकाउंटेंट कौनजंगबम ने अवैध तरीके से अपनी आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मणिपुर सरकार लेखा अधिकारी महानिदेशक कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ अकाउंटेंट के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान अकाउंटेंट के पास से लगभग 55 लाख रुपए नगद 33 लाख रूपए के जेवरात तथा 139 एटीएम कार्ड बरामद हुए.
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि मणिपुर के लेखा अधिकारी महानिदेशक के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अकाउंटेंट कौनजंगबम ने अवैध तरीके से अपनी आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है. यह भी आरोप है की संपत्ति को अर्जित करने के लिए उक्त अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग भी किया. सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की और इस जांच के दौरान आरंभिक तत्व मिलने के बाद उक्त वरिष्ठ लेखाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई.
सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान उक्त लेखाधिकारी के ठिकाने से पेंशन देने वाली पेंशन पेमेंट ऑर्डर की 130 बुक्स बरामद हुई, साथ ही 139 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए. इस लेखाधिकारी के विभिन्न ठिकानों पर मारी गई छापेमारी के दौरान लगभग 55 लाख रुपए की नगदी और लगभग 33 लाख रुपए की जेवरात भी बरामद हुए.
आरंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि उक्त चला कि उक्त लेखाधिकारी ने अपने और अपने परिजनों के नाम पर साल 2005 से साल 2020 के बीच अवैध तरीके से 58 लाख रूपये से अधिक चल अचल संपत्ति अर्जित की. सीबीआई को शक है कि इस अवैध संपत्ति अर्जन के पीछे वरिष्ठ लेखाधिकारी के साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनके मामले में जांच जारी है. फिलहाल उक्त वरिष्ठ लेखा अधिकारी के यहां से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
Source: IOCL





















