CBI Raid In Safdarjung: सीबीआई ने गुरुवार (30 मार्च) को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर और कुछ बिचौलिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर आ गए थे. छापेमारी अभी जारी है. अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में और जानकारी शेयर करने से इनकार किया है. 




सीबीआई के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि छापे के दौरान, सीबीआई को भ्रष्टाचार से संबंधित वेतन वृद्धि के दस्तावेज मिले. दस्तावेज जब्त किए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने न्यूरोसर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को पकड़ा है. 


ये भी पढ़ें- 


'बस मोदी का नाम ले लो और...', गृहमंत्री अमित शाह ने सुनाई आपबीती, बताया कैसे कांग्रेस के इशारे पर सीबीआई ने किया था टॉर्चर