UCO Bank Scam Case: सीबीआई ने यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के आईएमपीएस मामले में राजस्थान और महाराष्ट्र में छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों राज्यों के सात शहरों में स्थित 67 जगहों पर रेड की है.
सीबीआई ने यूको बैंक से शिकायत मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि 10 नवंबर 2023 से 13 नवंबर 2023 के बीच 7 अलग-अलग प्राइवेट बैंक के 14 हजार 600 अकाउंट से यूको बैंक के 41000 एकाउंट में संदिग्ध पैसा ट्रांसफर किया गया. इस ट्रांजकेशन के जरिए 820 करोड़ रुपये यूको बैंक अकाउंट में गया है.
सीबीआई ने क्या कहा?सीबीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर कहा कि सात प्राइवेट बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों से शुरू किए गए आईएमपीएस आवक लेन-देन को यूको बैंक के 41,000 से अधिक खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से पोस्ट किया गया था. इसके परिणामस्वरूप 820 करोड़ रुपये मूल बैंकों से वास्तविक डेबिट किए बिना यूको बैंक खातों में जमा किए गए थे.
क्या बरामद हुआ?सीबीआई ने कहा, ''यूको बैंक और आईडीएफसी से जुड़े 130 आपत्तिजनक दस्तावेज, 43 डिजिटल डिवाइस (40 मोबाइल फोन, दो हार्ड डिस्क और एक इंटरनेट डोंगल सहित) को फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए जब्त कर लिया गया.’’
पहले भी हुई छापेमारीकेंद्रीय जांच एंजेसी ने कहा, ‘‘इससे पहले दिसंबर 2023 में कोलकाता और मेंगलुरु में यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी.’’
जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलोदी (राजस्थान) और पुणे (महाराष्ट्र) सहित कई शहरों में कार्रवाई में 40 टीम में राजस्थान पुलिस के 120 पुलिसकर्मी समेत सहित कई लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामला: ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 8वां समन, 4 मार्च को पेशी के लिए बुलाया