पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर CBI का छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप
एबीपी न्यूज़ | 16 May 2017 09:17 AM (IST)
चेन्नई: सीबीआई की टीम एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के लिए कथित तौर पर एक कंपनी की तरफदारी करने के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़ी चेन्नई सहित कई जगहों पर आज छापेमारी कर रही है. दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये छापे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गुरूग्राम में मारे गए हैं. चेन्नई में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में पी चिदंबरम के नुंगमबक्कम आवास पर भी छापे मारे जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के पैतृक शहर कराईकुड़ी में भी छापे मारे जा रहे हैं. सीबीआई ने एक कंपनी को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के मामले में हाल ही में मामला दर्ज कराया है. आरोप हैं कि कंपनी को लाभ तब पहुंचाया गया जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे. छापों के बारे में पूछे जाने पर पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘आपको अपने सीबीआई मित्रों से बात करनी चाहिए थी. क्या मैं (सरकार के खिलाफ) लिखना बंद कर दूं?’’ चिदंबरम ने कहा कि वह चेन्नई में नहीं है.