CBI on bribe: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल स्टैटिस्टिकल सर्वे ऑफिस (NSSO) बेलापुर, नवी मुंबई के एक वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस अधिकारी ने वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण (Annual Survey of Industries - ASI) रिटर्न भरने में मदद के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. यह रकम G-Pay के जरिए उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराई गई.
क्या है पूरा मामला?CBI ने 10 फरवरी 2025 को इस मामले में केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता भांडुप स्थित एक निजी कंपनी का निदेशक है, जबकि उसके पिता भायखला में एक अन्य निजी कंपनी के मालिक हैं. दोनों कंपनियां प्लास्टिक फाइल और फोल्डर के निर्माण का काम करती हैं. शिकायतकर्ता को (1 अक्टूबर, 2024), (26 नवंबर, 2024) और (24, दिसंबर 2024) को कुल 9 नोटिस मिले थे, जिसमें वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण (ASI) रिटर्न दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे. आरोप है कि NSSO के वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी और रिटर्न भरने में मदद करने का वादा किया. जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो अधिकारी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.
पत्नी के खाते में मंगवाई रिश्वत, CBI ने रंगे हाथों पकड़ाशिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम G-Pay के जरिए आरोपी अधिकारी की पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाई गई. इस लेनदेन के बाद CBI ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी मेंगिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
CBI की जांच जारीCBI अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस घोटाले में कोई और अधिकारी तो शामिल नहीं है.
CBI की सख्ती से बढ़ रही गिरफ्तारियांCBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस रही है. हाल ही में कई मामलों में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आम जनता से अपील की गई है कि अगर कोई अधिकारी उनसे रिश्वत मांगता है, तो तुरंत इसकी सूचना CBI को दें.
ये भी पढ़े:
'PAK सीमा के पास उद्योगपति को दी जमीन', मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप