Manish Sisodia: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले के मामले में उप मुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदियो को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. पूछताछ सोमवार (17 अक्टूबर) को होगी. वहीं इसी पूछताछ को लेकर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.


मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते."






शुक्रवार को ED ने की छापेमारी


इससे पहले, शुक्रवार (14 अक्टूबर) को दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी. पीटीआई के मुताबिक, धन शोधन (Money Laundering) संबंधी जांच के तहत ईडी के अधिकारियों ने राजधानी दिल्ली में कम से कम 25 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. यह सर्च ऑपरेशन दिल्ली के कई बड़े शराब कारोबारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर चलाया गया था.


अधिकारियों के मुताबिक, जिन परिसरों की तलाशी ली गई है वे शराब के व्यापार और वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं. ईडी इस मामले में अब तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है और उसने शराब कारोबारी और शराब बनाने वाली कंपनी 'इंडोस्पिरिट' के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को पिछले महीने गिरफ्तार किया था.


मनीष सिसोदिया पर भी है आरोप


गौरतलब है कि धन शोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज की गई उस एफआईआर से संबंधित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य को आरोपी बनाया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी. उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था. इसी के बाद से यह योजना जांच के दायरे में है.


ये भी पढ़ें- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की IREO के खिलाफ कार्रवाई, 1300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क


ये भी पढ़ें- हादसे की चपेट में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 4 लोगों को लगा करंट, कांग्रेस करेगी आर्थिक मदद