त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के कुंजाबन इलाके में स्थित सीबीआई कैंप कार्यालय में चोरी की खबरें सामने आई हैं. इन खबरों पर अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सफाई देते हुए स्पष्ट किया है कि जिस जगह चोरी हुई है, वह सीबीआई का कार्यालय नहीं था, बल्कि राज्य सरकार द्वारा अस्थायी रूप से दिया गया एक सरकारी आवास था. सीबीआई ने दी आधिकारिक सफाई सीबीआई ने अपनी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “अगरतला में जिस जगह चोरी की घटना हुई, वह सीबीआई का स्थायी कार्यालय नहीं था, बल्कि यह एक अस्थायी आवास था, जिसे 2023 में सीबीआई को दिया गया था. यह आवास चिट फंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के लिए आने वाले अधिकारियों के ठहरने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.”
CBI दफ्तर में चोरी की खबर, जानें, जांच एजेंसी ने सफाई में क्या कहा?
बलराम पांडेय | 17 Feb 2025 04:42 PM (IST)
सीबीआई ने चोरी की खबरों पर कहा, न तो कोई सरकारी फाइल चोरी हुई है और न ही किसी मामले से जुड़ी कोई संपत्ति. अगरतला में सीबीआई का वास्तविक कार्यालय किसी अन्य जगह पर स्थित है, न कि इस सरकारी आवास में.
सीबीआई दफ्तर (फाइल फोटो)
Published at: 17 Feb 2025 04:40 PM (IST)