कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में आज लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया. एक हफ्ते के अंदर यह पार्टी के दूसरे नेता की गिरफ्तारी है. बंदोपाध्याय करीब ग्यारह बजे यहां CBI कार्यालय पहुंचे. उनसे चार घंटे से अधिक देर तक सघन पूछताछ की गयी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पहले CBI ने तीन बार समन जारी किया था. कथित रोज वैली घोटाले के मामले में बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के ही अन्य सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता से नेता बने पाल अब भुवनेश्वर में CBI की हिरासत में हैं. आज CBI कार्यालय पहुंचने पर बंदोपाध्याय ने वहां इंतजार कर रहे पत्रकारों से कहा कि वह पूछताछ का सामना करने आए हैं और उन्हें मालूम है कि उनके विरूद्ध क्या आरोप हैं.