केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भेड़ एवं मत्स्य पालन विभाग और कृषि उत्पादन विभाग जम्मू-कश्मीर सरकार के सिविल सचिवालय में कार्यरत सेक्शन अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारी पर शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत ऑनलाइन UPI ट्रांजेक्शन के जरिए लेने का आरोप है.
5 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत सीबीआई ने बुधवार (5 मार्च, 2025) को इस मामले में केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी अधिकारी ने उसके पिता की स्टॉक असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (J&K SSB) के 2007 के विज्ञापन और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT), जम्मू के 15 अक्टूबर 2024 के आदेश के तहत होनी थी.
शिकायत के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने रिश्वत की रकम कम कर 50,000 रुपये पहले देने को कहा और बची हुई रकम बाद में मांगी.
ऑनलाइन लेन-देन से पकड़ा गया आरोपीकेंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 मार्च को जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से UPI के जरिए 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. सीबीआई ने आरोपी के जम्मू स्थित आवास पर भी छापेमारी की.
14 दिन की न्यायिक हिरासतगिरफ्तारी के बाद गुरुवार (6 मार्च, 2025) को आरोपी को विशेष न्यायाधीश (CBI मामलों), भ्रष्टाचार निरोधक अदालत, जम्मू के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीबीआई की जांच जारीजांच एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच जारी है. ये पहली बार नहीं है जब सरकारी भर्तियों में रिश्वत का मामला सामने आया हो. जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. सरकार पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल भर्ती प्रक्रिया पर जोर दे रही है लेकिन फिर भी रिश्वतखोरी के मामले सामने आते हैं.
ये भी पढ़ें:
'PoK वापस लाना है तो लाइए, लेकिन...', एस जयशंकर के बयान पर ये क्या बोल गए उमर अब्दुल्ला