केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार (15 सितंबर, 2025) को बैंक फ्रॉड केस के चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये चारों आरोपी एक ही परिवार से हैं और करीब 15 साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम राजकुमार चुरेवाल, माधव चुरेवाल, दीपक चुरेवाल और राजेश चुरेवाल हैं

Continues below advertisement

नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर जिले में सीबीआई ने की थी छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने इन आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर जिले और छत्रपति संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये चारों लोग साल 2004 और 2007 में दर्ज बैंक फ्रॉड केस में आरोपी थे. कोर्ट ने साल 2010 में हीं इन सभी को फरार घोषित कर दिया था. इन चारों आरोपियों के अलावा इनके परिवार का एक और सदस्य सुरेंद्र कुमार चुरेवाल भी इस केस में आरोपी था, लेकिन अब उसकी मौत हो चुकी है.

Continues below advertisement

फर्जी सरकारी आईडी बनाकर अलग-अलग शहरों में रह रहे थे आरोपी- सीबीआई

सीबीआई ने कहा कि इतने सालों से फरारी के दौरान इन आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सरकारी आईडी बनवाई और नकली नामों से अलग-अलग शहरों में रह रहे थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी असली पहचान छुपाकर बैंक से नया लोन भी ले लिया था और बाद में उसका भुगतान नहीं किया.

सीबीआई ने फरार आरोपियों पर रखा था एक-एक लाख का इनाम

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इनकी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले से 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. हाल ही में एजेंसी को इनके नए नाम और पते की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच एजेंसी ने रविवार (14 सितंबर, 2025) को छापेमारी कर चारों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों को कोलकाता कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई

अब सीबीआई इन सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोलकाता की अदालत में पेश करेगी. इसके अलावा, एजेंसी राज्य पुलिस के साथ मिलकर इनके खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और जालसाजी के नए केस भी दर्ज करने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘मुसलमानों के अधिकारों पर कुठाराघात’, वक्फ संशोधन कानून पर SC के फैसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी