नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करी कांड में सीबीआई ने आज बीएसएफ 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडर सतीश कुमार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कमांडर को बुधवार को कोलकाता की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लाया जा सकता है.
सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में 21 सितंबर 2020 को एक मुकदमा दर्ज किया था यह मुकदमा भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी से संबंधित था. मामले की जांच के दौरान भी इस मामले में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट सतीश कुमार का नाम भी सामने आया था. सीबीआई ने इस मामले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के लिए कुख्यात तस्कर इनामुल हक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
सीबीआई के मुताबिक, इनामुल हक से पूछताछ के दौरान अनेक ऐसे अहम तथ्य हाथ लगे थे जिससे इस मामले में बीएसएफ कमांडर की भूमिका सामने आई थी. सीबीआई में बीएसएफ की तीसरी बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय कोलकाता बुलाया था. आज दिन भर चली पूछताछ के बाद उसे देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक, सतीश कुमार को बुधवार को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक, कमांडेंट सतीश कुमार जिसका नाम इस एफआईआर में आया था वह इस समय छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात था. आरोप है कि मवेशियों तस्करों से उसकी गहन मिलीभगत थी और उसके इशारे पर मवेशियों को बॉर्डर पार करने से नहीं रोका जाता था.
ध्यान रहे कि भारत बांग्लादेश पर सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ के पास है और इसके पहले भी बीएसएफ के अनेक अधिकारियों पर तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई को उम्मीद है कि सतीश कुमार से पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल बीएसएफ के दूसरे अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकेंगे. मामले की जांच जारी है.