अहमदाबाद: सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक फर्जी वीडिया साझा करने और एक निजी स्कूल को बदनाम करने के सिलसिले में गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.


जिग्नेश मेवाणी वडगाम क्षेत्र के विधायक हैं. उन्होंने 20 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में आधे नंगे एक स्कूली छात्र को कोई पीट रहा था. जिसके बारे में जिग्नेश मेवाणी का दावा था कि वह वलसाड के आरएमवीएम स्कूल के शिक्षक हैं.


पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस स्कूल की प्रिंसिपल विजल कुमारी पटेल ने गुुरुवार को वलसाड पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


प्रिंसिपल ने विधायक के आरोप को बताया गलत


विजल कुमारी का दावा है कि विधायक ने जो वीडियो शेयर किया, वह उनके स्कूल से जुड़ा हुआ नहीं है और विधायक ने ऐसा करके इस स्कूल और यहां काम कर रहे शिक्षकों की बदनामी की.


शिकायत के आधार पर जिग्नेश मेवाणी पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मेवाणी ने 20 मई को यह पोस्ट की थी. बाद में जिग्नेश मेवाणी ने यह पोस्ट हटा ली.


जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो का लिंक साझा करते हुए दावा किया था कि छात्र को पीट रहे शिक्षक आरएमवीएम स्कूल के हैं. जिग्नेश मेवाणी ने इस ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया था. कई ट्विटर यूजर्स का दावा था कि यह वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि मिस्र का है.


पश्चिम बंगालः सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स की सभी मांगें मानी, हड़ताल खत्म करने की अपील की


डॉक्टरों की लिंचिंग पर ममता बनर्जी की चुप्पी क्यों? मरीजों की जान पर भारी दीदी की जिद| सबसे गरम बहस