बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और गायिका नेहा कक्कड़ के बाद अब जापानी कार्टून कैरेक्टर शिन चान नोहरा का नाम पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज की मेरिट सूची में दिखाई दी. शिनचान का नाम मेरिट सूची में आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर कॉलेज की वेबसाइट से यह नाम हटाया गया. इस संदर्भ में एक अधिकारी ने कहा कि शिनचान नोहरा का नाम उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी कॉलेज की बीएससी (ऑनर्स) की मेरिट सूची में सबसे ऊपर था.


कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि जानकारी मिलते ही इस नाम को तुरंत हटा दिया गया और एक ताजा सूची कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दी गई है. हमने इस घटना के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की है क्योंकि यह शरारती तत्वों का काम था.


बता दें कि इससे पहले भी ऐसी चूक हो चुकी है जब गायक नेहा कक्कड़ का नाम मालदा के मणिकचक कॉलेज के बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) की मेरिट लिस्ट में आया था. इसके अलावा सनी लियोनी का नाम तीन कॉलेज के मेरिट लिस्ट में आया था. इसके बाद इन सभी कॉलेज ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी.