नई दिल्ली: जापान के पास समंदर में 13 अक्टूबर को एमरल्ड स्टार नाम का जहाज डूब गया था. इस जहाज पर 26 भारतीय मौजूद थे. 16 लोगों को बचा लिया गया है. दस अभी भी लापता है. लापता लोगों में विरार के रहने वाले कैप्टन राजेश नायर भी शामिल हैं.

हादसे की खबर सुनकर मुंबई के विरार में राजेश के परिवार में सन्नाटा पसरा है. कैप्टन राजेश नायर का परिवार सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहा है.

दरअसल ये जहाज जापान-इंडोनेशिया से केमिकल लेकर चीन जा रहा था लेकिन अचानक बीच समंदर में जहाज डूबने लगा.हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था, ''लापता दस यात्रियों को बचाने के लिए जापान में भारतीय दूतावास की मदद से राहत का काम चल रहा है, एक हेलिकॉप्टर और 2 मोटरबोट के जरिए कोस्टगार्ड की टीम तलाश में जुटी है."