Indian Consulate On Sikh Student Atack in Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रोविंस में एक 17 साल के सिख स्टूडेंट पर हुए हमले को लेकर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. कनाडा के वैंकूवर में भारत के कांसुलेट जनरल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

इंडियन कांसुलेट जनरल ने घटना को लेकर एक्स पर लिखा, "इंडियन कांसुलेट जनरल केलोना में इंडियन सिटीजन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है. साथ ही कनेडियन अथॉरिटी से मामले में इन्वेस्टिगेशन कर हमला करने वाले के खिलाफ तत्काल एक्शन का अनुरोध कर रहा है.' वारदात बीते 11 सितंबर की है.

क्या कहना है लोकल पुलिस कारॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने इस संबंध में अपने बयान में कहा है कि 11 सितंबर 2023 को शाम 4:00 बजे से ठीक पहले केलोना के रूट लैंड रोड एस ओर रॉब्सन रोड ई के क्रॉसिंग पर पेपर स्प्रे की एक घटना की सूचना मिली थी. तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां 17 साल के सिख स्टूडेंट घर जाने से लिए बस से उतरा था, तभी एक दूसरे टीनएज लड़के ने उस पर बियर या पेपर स्प्रे से हमला कर दिया था.

पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच में यह बात पता चली है कि बस में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद ही बस से उतरने पर सिख स्टूडेंट पर हमला हुआ था. वहां सड़क पर मौजूद लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सक्रियता से जांच हो रही है. कई विटनेस के बयान लिए गए हैं. संदिग्ध की शिनाख्त हो चुकी है. जांच अधिकारी सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट कर रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई के साथ ही वारदात के पीछे के मोटिव को भी समझा जा रहा है.

वारदात के बाद काफ़ी डरा हुआ है स्टूडेंटन्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केलोना सिटी की काउंसलर मोहिनी सिंह ने इस घटना में पीड़ित स्टूडेंट और उसके परिवार से मुलाकात की है. स्थानीय सीबीएन न्यूज़ से बातचीत में मोहिनी ने कहा कि वारदात के बाद से सिख स्टूडेंट बहुत डरा हुआ है. वह 5 महीने पहले ही कनाडा आया है और बहुत कम अंग्रेजी बोल पाता है. स्कूल में उसकी रिपोर्ट बहुत अच्छी है. इस घटना से इंडियन कनेडियन नागरिक भी डरे हुए हैं. इस तरह की वारदात किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.

इसके पहले भी हुए हैं सिंख छात्रों पर हमले

आपको बता दें कि कनाडा में सिख छात्र पर हमले की यह दूसरी घटना है. इसके पहले 17 मार्च को भी एक और सिख स्टूडेंट गगनदीप सिंह पर हमला हुआ था. सीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक वारदात में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस अपनी हेट क्राइम्स यूनिट से भी कानूनी सलाह ले रही है.

ये भी पढ़ें:आए दिन लगते हैं भारत विरोधी नारे मगर खालिस्तानियों के खिलाफ क्यों एकदम चुप रहती है कनाडा की ट्रूडो सरकार, ये है असली वजह