कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को बीरभूम आगजनी मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट मामले की सुनवाई आज यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे करेगी. अदालत ने पाया कि मामला गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है. बंगाल बीजेपी ने मंगलवार को बीरभूम की घटना को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 


क्या है पूरा मामला 


पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू प्रधान की हत्या के बाद कई घरों में आग लगा दिया गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. टीएमसी नेता पर सोमवार को क्रूड बम से हमला हुआ था. मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और केंद्र सरकार ने घटना की रिपोर्ट मांगी है.


इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना को लेकर बीजेपी के सांसद दिलीप घोष ने प्रदेश की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई, कई लोग गायब हैं. एक घर में बंद करके महिला, बच्चों को जलाया गया. पहले भी ऐसी घटना हुई है. चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है, हमने इस विषय को गृह मंत्री को बताया है. आज लोकसभा में भी इस विषय को उठाएंगे. 


उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है. सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है. तृणमूल नेता की हत्या के बदले में ये घटना हुई है. पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों को शक है, वहां भय का माहौल है. 


माकपा नेता मो. सलीम ने कहा कि जब यहां गुंडे आए तब कुछ नहीं कहा गया, जिनकी मृत्यु हुई उन्हें न्याय मिलना चाहिए. नवान्न (राज्य सचिवालय) की छत्र-छाया में अराजकता हो रही है. पेट्रोल के बम से आग लगाई गई. जो बयान तृणमूल के नेता ने दिया वहीं बयान पुलिस दे रही है, ये मिलीभगत है.


रामपुरहाट की घटना पर NCPCR अध्यक्ष  प्रियंक कानूनगो ने कहा कि घटना की जानकारी हमें मिली है. इसे लेकर हमने कल ही नोटिस जारी कर बीरभूम के ज़िला पुलिस और डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. हमने पूरी घटना पर नज़र बनाए रखी है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया होगी.


ये भी पढ़ें- ट्रीटमेंट कराने दिल्ली आए RJD सुप्रीमो लालू यादव, एम्स ने भर्ती करने से किया मना, कहा- रांची के रिम्स में कराइए इलाज


एयर वाइस मार्शल कर रहे पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल गिरने की जांच, पहली नजर में ग्रुप कैप्टन पर उठी उंगली