Rajasthan Cabinet Reshuffle: कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रियंका गांधी से मिले सीएम गहलोत, पायलट खेमे को मिल सकता है 'सम्मान'
Cabinet Reshuffle In Rajasthan: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पायलट गुट के नेताओं को 'सम्मान' मिल सकता है.

Rajasthan Cabinet Reshuffle News: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की अटकलों की खबरों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं की मीटिंग राहुल गांधी के घर पर हुई. हालांकि इस बैठक में राहुल गांधी मौजूद नहीं रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में सचिन पायलट गुट के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
सीएम अशोक गहलोत से पहले बुधवार की सुबह राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के माहसचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. हालांकि बैठक को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत अगले हफ्ते राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल से मुलाकात कर अशोक गहलोत ने मंत्री पद के संभावित चेहरों पर चर्चा की जिन्हें कैबिनेट में शामिल करने पर विचार जारी है.
बता दें कि दिसंबर में अशोक गहलोत सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में हाई कमान चाहता है कि कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां जल्द से जल्द कर दिए जाएं जिससे कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया जाए.
गौरतलब है कि हाल में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद सीएम गहलोत का कद और बढ़ गया है. पार्टी के सूत्रों ने बताया था कि हाई कमान की ओर से उन्हें कैबिनेट विस्तार और पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्तियों में फ्री हैंड भी दे सकता है.
Kejriwal On Hindutva: CM केजरीवाल ने हिंदुत्व को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















