नई दिल्ली: 2014 में 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आये थे अगर अगले चुनाव नतीजों के लिए इसी दिन को आधार माने तो सिर्फ 483 दिन बचे हैं. इसी बीच देश का सबसे ताजा सर्वे सामने आया है.

सर्वे एजेंसी सी वोटर ने ये पोल किया है. सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर अब भी बरकरार है. वोटिंग हो तो बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकता है.

पीएम के लिए पहली पसंद कौन है ? नरेंद्र मोदी- 63% राहुल गांधी- 13%

अभी लोकसभा चुनाव हुए तो किसे कितनी सीट ? एनडीए- 335 यूपीए- 89 अन्य- 119

गठबंधन में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीट ? एनडीए- 335 बीजेपी- 279

यूपीए- 89 कांग्रेस- 60

अभी लोकसभा चुनाव हुए तो किसे कितने वोट ? एनडीए- 41 % यूपीए- 28 %