गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है. इस बार के सत्र में विपक्ष का आक्रामक मूड देखने मिल सकता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी पहले दिन ही दलित भानुभाई की मौत का मुद्दा उठाकर हंगामा करेंगे. कांग्रेस का जिग्नेश को पूरा समर्थन है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जिग्नेश की सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ी नहीं किया था.

दलित भानुभाई की मौत के मामले को लेकर विपक्ष सदन में हमलावार होगा. दलितों की मुख्य मांग है कि भानुभाई को शहीद का दर्ज़ा दिया जाए. दलित परिवार को जमीन दी जाये और जितने भी केस पिछले तीन दिन में लगाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए.

पिछले गुरुवार को मेहसाणा जिले के उंझा के रहने वाले भानुभाई वनकर ने पाटन जिला कलेक्टर के दफ्तर के कैम्पस में अपने आप को मिट्टी का तेल छिड़ककर खुदखुशी कर ली थी. पिछले तीन दिनों में जिग्नेश मेवानी और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस घटना को बीजेपी सरकार की दलित विरोधी नीति का नतीजा बताया है.

रिनोवेशन के बाद आज गुजरात विधानसभा भवन का उद्धाटन होगा. सुबह 9 बजे राज्यपाल ओपी कोहली भवन का उद्धाटन करेंगे. इसके साथ ही 16वीं विधानसभा का पहला बजट सेशन शुरु होगा. वडोदरा के रावपुरा से विधायक राजेन्द्र त्रिवेदी की विधानसभा के स्पीकर पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल ओपी कोहली के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा का सत्र शुरु होगा.