Budget Session Live: बीजेपी सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी पर किया वार, कहा- मुझे लुभाने की कर रहे हैं कोशिश
Budget Session Live: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर बीते दिन तीखी बहस देखने को मिली. विपक्ष केंद्र की सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरते दिखा.
ABP Live Last Updated: 03 Feb 2022 12:38 PM
बैकग्राउंड
Budget Session Live: संसद के बजट सत्र (Budget session) का चौथा दिन है. जहां एक ओर बीते मंगलवार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था तो वहीं कल...More
Budget Session Live: संसद के बजट सत्र (Budget session) का चौथा दिन है. जहां एक ओर बीते मंगलवार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था तो वहीं कल राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा होते दिखी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सत्र के पहले दिन राज्यसभा समेत लोकसभा में संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. बीते दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राज्यसभा समेत लोकसभा में विपक्ष केंद्र को कई मुद्दों पर घेरते दिखा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर गरजते दिखे. राहुल ने पेगासस से लेकर महंगाई और बेरोजगारी तक का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र इस देश को एक छड़ी से नहीं चला सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि अब एक भारत नहीं, दो भारत हैं. एक भारत अत्यंत धनी लोगों के लिए है, जिनके पास अपार दौलत है, जिनके पास अपार शक्ति है. एक भारत गरीबों के लिए है. किसानों और पेगासस का मुद्दा उठायाराहुल ने किसानों और पेगासस का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर बैठे रहे, लेकिन राजा ने किसी की भी आवाज नहीं सुनी. सरकार के फ्रेमवर्क में किसानों के लिए जगह नहीं है. तो वहीं, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से कई कड़े सवाल किए. जिनमें रोजगार का सवाल भी शामिल था. खड़गे ने पूछा कि 2014 में आपने हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया, फिर भी देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है?"सरदार भी तुम्हारा है, लश्कर भी तुम्हारा है..."कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद ज्यादातर अभिनंदन होता है, लेकिन यहां पर चुनावी भाषण ज्यादा सुनाई दिया. अब जब आप कुछ कहते हैं तो हमें भी उसका जवाब देना पड़ता है. इसीलिए मैं कहूंगा कि, "सरदार भी तुम्हारा है, लश्कर भी तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो अखबार भी तुम्हारा है, इस दौर के फरियादी जाएं तो जाएं कहां? सरकार भी तुम्हारी है, दरबार भी तुम्हारे हैं..."मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि, राष्ट्रपति ने जब अभिभाषण दिया तो मैंने समझा कि इसमें गरीबों और किसानों के लिए काफी कुछ होगा. लेकिन उसमें महंगाई का कोई जिक्र नहीं है. बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है. किसान और मजदूर की जो हालत है, उसे सुधारने के लिए कुछ नहीं है. यह भी पढ़ें.Galwan घाटी में भारतीय सैनिकों से झड़प के दौरान तेज धार में बह गए थे चीन के 38 जवान, रिपोर्ट में खुलासाUP Election: यूपी चुनाव में बदजुबानी तेज, गर्मी उतारने और चर्बी पिघलाने का दावा कर वोटरों को लुभा रहे नेता
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बीजेपी सांसद कमलेश पासवान का राहुल गांधी पर वार, कहा- हम 24 कैरेट के बीजेपी कार्यकर्ता हैं
बीजेपी सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि, "हम 24 कैरेट के बीजेपी कार्यकर्ता हैं. मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं मुझे लुभाने की कोशिश ना करें."