Budget Session 2023: तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा अपने तीखे बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. महुआ मोइत्रा बुधवार (8 फरवरी) को कथित तौर पर 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल करने की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान 'आपत्तिजनक' शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी ने उनसे माफी की मांग कर डाली. 


दरअसल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को "पितृसत्ता" पर सवाल उठाते हुए अपना पक्ष रखा. महुआ मोइत्रा की टिप्पणी के बाद मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को "अपनी जीभ पर नियंत्रण रखना चाहिए." इसको लेकर महुआ ने कहा कि "यह आश्चर्य की बात है कि बीजेपी हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है. मैं सेब को सेब ही कहूंगी, संतरा नहीं." उन्होंने कहा कि अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के सामने ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी. 


क्या मुझे एक पुरुष होने की जरूरत है? 


महुआ मोइत्रा ने लोक सभा में अपनी असंसदीय भाषा को लेकर हुए विवाद पर कहा, "बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं, क्या मुझे एक पुरुष होने की जरूरत है ताकि मैं इसे वापस देने में सक्षम हो सकूं? यही पितृसत्ता है." 


हम कुछ नहीं बोल सकते- महुआ 


महुआ मोइत्रा ने आडानी समूह से जुड़े केस को लेकर लोकसभा में आरोप लगाया कि देश के लोगों को मूर्ख बनाया गया है. मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष का विरोध करने का विशेष प्रक्षिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम चीन, पेगासस, मोरबी, बीबीसी पर कुछ नहीं बोल सकते. मोइत्रा ने कहा कि विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं ले सकते. 


यह भी पढ़ें: 'ED ने एक मंच पर ला दिया', विपक्ष पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, अडानी पर हंगामे के बीच 2G-CWG स्कैम का भी किया जिक्र | 10 बड़ी बातें