दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. सोमवार को कार्यवाही के पहले दिन ही कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले को लेकर जमकर हंगामा किया. संसद में आज भी पीएनबी घोटाला, एसएससी पेपर लीक का मामला और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में पीएनबी घोटाले को लेकर चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए इस मुद्दे पर आज चर्चा हो सकती है. सोमवार को लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में सभी दलों में सहमति बन गई कि इस मुद्दे पर चार घंटे चर्चा करवाई जाए. हालांकि अंतिम फैसला विपक्षी पार्टियां आज सुबह ही करेंगी.

बता दें कि अगर चर्चा होती है तो दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है. लोकसभा में आज भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर टीडीपी के सांसद हंगामा करेंगे. जिसके चलते कार्यवाही बाधित हो सकती है. राज्यसभा में सरकार पीएनबी घोटाला समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष नियक्ष 266 के तहत चर्चा चाहता है जिसके तहत वोटिंग भी होती है. सभापति ने इस मांग को खारिज कर दिया था. ऐसे में आज विपक्ष का रुख क्या होगा, क्या विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहेगा, यह देखना होगा.

संसद में गूंजेगा एसएससी पेपर लीक का मामला

पीएनबी घोटाले के साथ ही एसएससी पेपर लीक मामला आज संसद में गूंजेगा. आरजेडी सांसद जय प्रकाश यादव ने लोक सभा में एसएससी के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. जय प्रकाश यादव ने कहा है कि वो ये मामला शून्य काल में भी उठाएंगे. गौरतलब है कि एसएसएसी परीक्षार्थियों के धरना प्रदर्शन का आज आठवां दिन है. छात्र किसी भी आश्वासन पर धरना खत्म करने को तैयार नहीं हैं.

धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि वह किसी भी मौखिक आश्वासन को नहीं मानेंगे. मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन छात्रों की मांग है कि उन्हें लिखित सबूत दिया जाए, इसके साथ ही 2017 में हुए एसएससी की सभी परीक्षाओं को रद्द किया जाए. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस घोटाले की जांच कराने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है. दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को सुनवाई करेगी.