नई दिल्ली: राजस्थान के सियासी घमासान में शनिवार को एक बड़ा ट्विस्ट आया. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीपीटी) ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीटीपी के दोनों विधायक और उनके पदाधिकारी अशोक गहलोत की सरकार के कार्यकाल से संतुष्ट हैं और आगे आकर बताना चाहते हैं कि वह कांग्रेस पार्टी को स्थायित्व प्रदान करने के लिए साथ हैं.

डोटासरा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रजातंत्र को मजबूत करने और बचाए रखने के लिए इन दोनों विधायकों ने हमारी सरकार पर विश्वास किया है. मैं पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते इनका और बीटीपी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.

बीटीपी विधायक राजकुमार रौत ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि हमारी मांगों को पूरा करेंगे और हमने भी कहा है कि हम कांग्रेस, सरकार और सीएम अशोक गहलोत के साथ हैं.

वहीं, बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने कहा बीजेपी द्वारा सरकार को हटाने की वैसी ही कोशिश हुई, जैसे मध्य प्रदेश में की थी. हम शुरुआत से ही इसके खिलाफ थे, क्योंकि चुनी हुई सरकार को जनता ने बहुमत दिया है और उसे 5 साल चलना चाहिए.  हम चाहते थे कि चुनी हुई सरकार बनी रहे.

रामप्रसाद डिंडोर ने कहा कि जहां तक हमारे मुद्दों की बात है तो सीएम के सामने सारी चीजें रखीं और वह सभी बातों पर विचार करके सहमत हुए हैं. हम यही कहना चाहते हैं कि हमारा कांग्रेस की सरकार को पूर्ण समर्थन है और आगे भी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे