बेंगलूरू: कर्नाटक की जनता दल (एस)- कांग्रेस गठबंधन सरकार में बीएसपी के एकमात्र मंत्री एन महेश ने गुरुवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन को उनका समर्थन जारी रहेगा. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे महेश ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोल्लेगल पर अधिक ध्यान देने और लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपना पद छोड़ा है.

महेश ने कहा, ''मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे खिलाफ अभियान चल रहा था कि मैंने बेंगलूरू में डेरा डाल लिया है और कोल्लेगल पर ध्यान नहीं दे रहा हूं.'' महेश ने कहा कि इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के आधार को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार को उनका समर्थन जारी रहेगा और तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में वह जनता दल (एस) के लिए प्रचार करेंगे.

गंगा को बचाने के लिए खुद का बलिदान करने वाले प्रो जीडी अग्रवाल का पूरा सफर जानें

महेश ने कहा, ''सरकार में किसी के भी खिलाफ मेरे मन में कोई रोष नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''मंत्री के रूप में मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए और समूचे राज्य का भ्रमण किया. यह इस्तीफा पूरी तरह व्यक्तिगत कारणों से है.''

यह भी देखें