नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लोगों को धमकी देते और गाली देते दिख रही हैं. दावा है कि ये बीएसपी विधायक हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला एक युवक को धकेलते हुए गाड़ी की तरफ ले जा रही है और गालियां दे रही हैं. जनिए सच क्या है.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में महिला किसानों की बात कर रही हैं. आसपास लोगों की भीड़ लगी है. सोशल मीडिया पर लोगों को धमकाते और गाली देते हुए महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि वीडियो में गाली देती दिख रही महिला मध्य प्रदेश के दमोह से मायावती की पार्टी बीएसपी की विधायक रामबाई परिहार हैं.

बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’बसपा विधायक रामबाई जी ने जिस प्रकार कानून व्यवस्था को हाथ में ले कर मंडी में जो "परफॉरमेंस" किया है, उससे कानून व्यवस्था नामक चीज़ की तो धज्जियां उड़ जाती हैं.’’

दमोह जिले की बटियागढ़ मंडी का है वीडियो

सवाल उठता है कि क्या ये वाकई बीएसपी की विधायक हैं जो सरेआम मंडी में कर्मचारियों को मारपीट की धमकी और गालियां दे रही हैं. पड़ताल में पता चला कि वीडियो दमोह जिले की बटियागढ़ मंडी का है. मंडी में किसानों की परेशानी को लेकर बीएसपी की विधायक रामबाई परिहार पहुंची थीं.

कर्मचारियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप था जिसको लेकर बीएसपी विधायक ने मंडी में कर्मचारियों को गाली दी. हमारी पड़ताल में बीएसपी विधायक के गाली देने और धमकी देने का वीडियो सही साबित हुआ है.

विधायक रामबाई परिहार भले किसानों के भले के लिए काम कर रही हों लेकिन ऐसे कर्मचारियों को गाली देना और मारपीट की धमकी देना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

यह भी पढ़ें-

वित्त मंत्री जेटली की हेल्थ पर राहुल का ट्वीट- ‘मैं बहुत चिंतित हूं, पार्टी और हम आपके साथ हैं

कर्नाटक: कांग्रेस ने 18 जनवरी को बुलाई अपने विधायकों की बैठक, सीएम बोले- नियंत्रण में है स्थिति

यूपी: अखिलेश से मिले जयंत चौधरी, गठबंधन में RLD को मिल सकती हैं चार सीटें!

ओडिशा: कांग्रेस को झटका, कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा

वीडियो देखें-