चंडीगढ़: हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इनमें दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. चुनावों के लिये 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में 12 प्रत्याशी आरक्षित श्रेणी के हैं.
बीएसपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रकाश भारती द्वारा जारी सूची में दो महिलाएं शकुंतला भट्टी और सुनीता ढुल को शाहबाद (सुरक्षित) और पुंडरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सूची को बीएसपी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंजूरी दी है. बीएसपी ने हाल ही में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिये अपने दम पर मैदान में उतरने का फैसला किया था. इस बीच कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के नेतृत्व वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने भी रविवार को 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
RSS नेता ने कहा- 72 साल पहले बिना किसी प्रमाण के मान लिया था बापू 'फादर ऑफ नेशन' हैं
प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक