Pakistan Supplies Drugs In India: पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान ने पहले ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की और फिर बड़ी मात्रा में ड्रग्स की स्मगलिंग करने की कोशिश की. लेकिन बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने दोनों ही घटनाओं को नाकाम कर दिया.


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 7.20 बजे पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश हुई. लेकिन बीएसएफ के काउंटर-ड्रोन तकनीक के चलते ये ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में जाते हुए गिर गया.


पाकिस्तानी सीमा में पड़ा मिला ड्रोन
हालांकि, ये किस कारण से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था ये साफ नहीं है लेकिन सुबह के वक्त बीएसएफ ने देखा की ये ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में गिरा पड़ा है. धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण इस ड्रोन की तस्वीर साफ से नहीं आ पाई. बाद में पाक-रेंजर्स (पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल) के जवान गिरे हुए ड्रोन को उठाकर अपने साथ ले गए.


भाग निकले पाकिस्तानी स्मगलर्स
बीएसएफ के मुताबिक, दूसरी घटना पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के फाजिल्का सेक्टर की है जहां रात 1.50 की है जब तारबंदी के दोनों तरफ संदिग्ध तस्करों की हलचल हुई. ये जगह गट्टी अजायब सिंह गांव के करीब की है. ड्यूटी पर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने तुरंत पाकिस्तानी सीमा की तरफ मौजूद तस्करों पर फायरिंग की. लेकिन धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तानी स्मगलर वहां से भाग खड़े हुए.


ड्रग्स की तस्करी करता है पाकिस्तान
बीएसएफ ने पुलिस की मदद से पूरे इलाके की सघन तलाशी ली तो हेरोइन के चार पैकेट तारबंदी के करीब पड़े मिले. इसके बाद आसपास के इलाके की तलाशी ली गई तो ड्रग्स की 21 पैकेट और मिले जिन्हे पीले टेप के साथ पैक किया हुआ था. साथ ही एक पीवीसी पाइप और एक शॉल भी घटनास्थल से बरामद हुआ. बीएसएफ ने बयान जारी कर कहा कि तस्करों की नापाक इरादे ध्वस्त करने के लिए सीमा-प्रहरी हमेशा सजग रहेंगे.


Coronavirus in India: कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, अलर्ट पर रहें... मास्क जरूरी, रिव्यू मीटिंग के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री