Pakistani Drone: पाकिस्तान की ओर से पंजाब में ड्रग्स भेजने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब के युवाओं को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की तरफ से चोरी-छिपे ड्रग्स और हथियार भेजे जाते हैं. इसके लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जाता है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान अक्सर इन साजिशों को नाकाम कर देते हैं. बीएसएफ ने रविवार (19 फरवरी) को पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है. 


सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों ने मारे गए ड्रोन के साथ 4 पैकेट हेरोइन भी बरामद की है. हेरोइन का वजन 2.730 किलोग्राम बताया जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन चीन का बना हुआ है. यह अपने साथ 9 किलो का समान लेकर उड़ सकता है. यह घटना गुरदासपुर बॉर्डर के घनिके बीओपी की है.


लगातार 2 दिन में दो बड़ी सफलताएं


दरअसल, इसी बटालियन ने शनिवार (18 फरवरी) की रात को भी पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी कर 20 पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल, मैगजीन व गोलियां बरामद की थीं. बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने दो दिन में पाकिस्तान के दो बड़े मंसूबों को विफल किया है. उन्होंने कहा, "सुबह 5:30 बजे घने कोहरे में गश्त के दौरान बीएसएफ के कांस्टेबल हेमराम ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. जब उन्होंने तस्करों को चुनौती दी तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से गोली चलाना शुरू कर दिया. हमारे जवानों ने भी जवाब में गोली चलाईं.''


ड्रोन से तस्करी कर रहा है पाक 


करीब एक महीने पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. मारा गया ड्रोन ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए सीमा पार से आया था. घटना के बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और दोपहर बारह बजे तक क्षतिग्रस्त ड्रोन व पांच किलो हेरोइन बरामद की थी. डीएसपी परवेश चोपड़ा ने इस घटना के बारे में बताया था कि ड्रोन की जांच करवाई जा रही है. गूगल मैप से पता लगाया जाएगा कि ड्रोन कितनी बार पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में उड़ान भर चुका है.


ये भी पढ़ें-Taliban: अफगानिस्तान में कंडोम पर बैन, तालिबान ने मुस्लिमों के खिलाफ बताया पश्चिमी देशों की साजिश