BSF-Punjab Police Joint Operation In Amritsar: अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित पंजाब के अमृतसर जिले में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव भरपोल में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. यह कार्रवाई संभावित आतंकी घटना को रोकने में मील का पत्थर साबित हुई है.

Continues below advertisement

बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर गांव भरपोल के समीप संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान में निम्नलिखित घातक सामग्री बरामद की गई, जो इस प्रकार है.

  • 3 पिस्तौल
  • 6 मैगजीन
  • 50 जिंदा कारतूस
  • 2 हैंड ग्रेनेड

सभी हथियार और गोला-बारूद अब स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं और जांच जारी है.

Continues below advertisement

क्यों है यह बरामदगी महत्वपूर्ण?भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी, ग्रेनेड गिराना, और कट्टरपंथी संगठनों को फंडिंग जैसे मामलों में तेजी आई है. इस प्रकार की बरामदगी दर्शाती है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए तत्पर हैं.

संयुक्त कार्रवाई ने बड़ी आतंकी साजिश को रोकाइस ऑपरेशन में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने आपसी तालमेल के साथ कार्य किया, जिससे यह सिद्ध होता है कि राज्य और केंद्र की एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय आतंकवाद के खिलाफ कारगर हथियार बन चुका है. मौके पर बीएसएफ अधिकारियों ने कहा हमारी सतर्कता और स्थानीय खुफिया जानकारी की बदौलत इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. इससे संभावित आतंकी हमले को रोका गया है. बता दें कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसी को निर्देश दिया है और कहा कि अपने स्तर से ऑपरेशन कर आतंकी हमले की घटना को रोकने का काम करें.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: सिर्फ कश्मीर ही नहीं यूरोप और इस्लामिक देश भी झेल रहे पाकिस्तान का आतंकवाद