Pakistans Narcotics Terrorism: पाकिस्तान भारत में आतंकवाद (Terror in India) ही नहीं फैला रहा है वो यहां पर नॉरकोटिक्स टेरिरिज्म (Narcotics Terrorism) को भी बढ़ावा दे रहा है. पाकिस्तान पंजाब में अपने नेटवर्क के जरिए नशे का जाल बिछाने की कोशिश कर रहा है. सोमवार को भी अमृतसर अतंरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने लगभग 11 किलो हेरोइन भेजी जो ड्रोन समेत पकड़ी गई. अपनी इस नापाक साजिश के तहत पाकिस्तान भारत में मौजूद तस्करों और स्थानीय अपराधियों का साथ भी ले रहा है. 


पिछले 39 दिनों के दौरान पंजाब सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए प्रतिदिन लगभग एक किलो के हिसाब से हेरोइन भेजी जो पकड़ी गई और दो महिलाओं समेत एक किसान भी पकड़ा गया. ये तो केवल वो आंकड़ा है जो पकड़ा गया और जो नहीं पकड़ा गया उसका कोई आंकलन ही नहीं है. BSF के जवानों ने पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम कर दिया है.


ये घटना अमृतसर के भारपाल सेक्टर की है जब पाकिस्तान से आया यह ड्रोन भारतीय सीमा में नारको टेरेरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आया था. बीएसएफ के जवानों ने जैसे ही ड्रोन को देखा उस पर लगातार फायरिंग की और ड्रोन को नीचे गिरा दिया. इसके बाद चले तलाशी अभियान में बीएसएफ को 9 पैकटों में 10 किलो से ज्यादा हेरोइन मिली. खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान पंजाब में नशे का नेटवर्क फैलाने के लिए स्थानीय स्मगलरों समेत छोटे अपराधियों का भी सहारा ले रहा है.


सीमा के आसपास मौजूद स्मगलर्स मादक पदार्थों से होने वाले फायदे के लालच में आईएसआई के हथियारों के जखीरे को भी आंतकवादियों तक पहुंचाने में परहेज नहीं कर रहे हैं जिसके चलते पंजाब और आसपास क इलाको में लगातार आंतकी घटनाओं का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.


इसके पहले इस तरह से पकड़ी गई थी हेरोइन की तस्करी



4 अप्रैल को 2 किलो हेरोइन फिरोजपुर सेक्टर में
7 अप्रैल को एक किलो हेरोइन के साथ 2 महिला पकड़ी गई
10 अप्रैल को 1 किलो हेरोइन
11 अप्रैल को 4 किलो हेरोइन
19 अप्रैल को हथियार और 2 किलो हेरोइन
23 अप्रैल को 4 किलो हेरोइन
25 अप्रैल को 1 किलो हेरोइन
29 अप्रैल को मेड इन चाइना ड्रोन पकड़ा गया
1 से 9 मई के बीच 13 किलो हेरोइन
11 अप्रैल को 3 किलो हेरोइन 


ये आंकड़ा सिर्फ पकड़ी गई ड्रग्स का है
यहां केवल उन्ही हथियारों और मादक पदार्थों के बारे में बताया जा रहा है जो पकड़े गए हैं, बाकी रात के सन्नाटे में कितना माल उधर से इधर हुआ है इसकी कोई लिमिट नहीं है. यही कारण है कि सीमापार से लगातार आ रहे हथियारों और मादक पदार्थों से बीएसएफ अलर्ट और परेशान है. इससे निपटने के लिए बीएसएफ ने सीमापार से आए हथियारों और मादक पदार्थों को लेकर उस स्मगलर के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है जो ड्रोन के जरिए नारको टेरेरिज्म के इस नापाक धंधे में लगा हुआ है.


यह भी पढ़ेंः
Kashmir Weather: भीषण गर्मी के बीच कश्मीर में पर्यटकों ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, पहुंचे इतने टूरिस्ट


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत