नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की एक कायराना करतूत सामने आयी है. बांदीपुरा के हाजिन में आतंकियों ने छुट्टी पर आए एक बीएसएफ जवान रमीज अहमद की गोलीमार कर हत्या कर दी है.

शहीद रमीज राजस्थान की सीमा पर तैनात थे और छुट्टियां मनाने अपने घर बांदीपुरा आए थे. बताया जा रहा है कि आतंकी अचानक ही उनके घर में घुसे और बेहद करीब से उन्हें गोली मार दी. जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो आतंकियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी. आतंकियों की फायरिंग में रमीज के माता-पिता और एक रिश्तेदार घायल हुए हैं.

जवान रमीज अहमद की हत्या कर आतंकियों ने फिर उस जख्म को हरा कर दिया है जो देश को इसी साल मई महीने में मिला था. आतंकियों ने 10 मई को शोपियां में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी.

शोपियां के हरमन में शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का शव मिला था. वह अपने कजिन की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. वहीं आतंकियों ने उन्हें अपहरण कर मार दिया था.