जम्मू: पाकिस्तान की कोशिश हर वक्त भारत के खिलाफ साजिश रचने की होती है और इसके लिए वह कुछ न कुछ करता रहता है. अब सर्दी के बढ़ते ही पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की चाल चलनी शुरू कर दी है. लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों को आगे पाकिस्तान की एक नहीं चल रही है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार तड़के देखने को मिला.

दरअसल, शुक्रवार तड़के जम्मू के साम्बा सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानो ने सीमा पर हुई तारबंदी के पास कुछ हरकत देखी. सीमा पर तैनात जवानो ने इस हरकत के तुरंत बाद घुसपैठिए को समर्पण के लिए कहा लेकिन जब वो सीमा पर तारबंदी के और करीब आया तो जवानो ने फायरिंग कर दी जिसमें घुसपैठिया मारा गया.

इसके बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और घटनास्थल और आसपास के इलाको में तलाशी अभियान चलाया. बता दें कि हमने आपको कल ही बताया था कि ठंड के मौसम में पाकिस्तान सीमा पर बदलते मौसम से मिल रहे प्राकृतिक समर्थन का इस्तेमाल कर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फ़िराक में है. दरअसल, इस समय दिन छोटे होते है और अंधेरा जल्दी पड़ जाता है जिसका सीधा लाभ घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को मिलता है. साथ ही सर्दी और कोहरे का सीधा और प्राकृतिक समर्थन भी घुसपैठ को आसान बनता है.

पुख्ता तैयारी 

हालांकि, ऐसी किसी भी समस्या से निपटने के लिए बीएसएफ ने एक्स्ट्रा तैयारी की है जिससे इन घुसपैठियों को किसी भी सूरत में भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया जाए. बीएसएफ ने इसके लिए सीमा पर अलर्ट के बाद सीमा से सटे इलाकों में एरिया डोमिनेशन भी शुरू कर दी है. यहां बीएसएफ के जवान न केवल पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखते है बल्कि सीमा से सटे इलाकों पर भी इन जवानों की पूरी नजर रहती है. इन जवानों की पूरी कोशिश रहती है कि रात के अंधरे, विपरीत मौसम और धुंध की आड़ में कोई पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सरहद में ना आ जाए.

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान अब तक 2300 से अधिक बार सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 860 था. ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहा है और वह अपने नापाक मंसूबों को सफल करना चाहता है, लेकिन किसी भी ऐसी कोशिशों को विफल करने के लिए भारतीय सेना और बीएसएफ वहां मुस्तैद है.

यह भी पढ़ें-

अर्थव्यवस्था, कश्मीर और नार्थ ईस्ट से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगी रही है बीजेपी- कांग्रेस

जानिए क्यों अमेरिका जैसे देश अपनी सैटेलाइट क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की ओर देख रहे हैं?