पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के युवाओं को अपना निशाना बनाने के लिए वह अब ड्रग्स की तस्करी का सहारा ले रहा है. बीते कुछ समय में पाकिस्तान को ड्रग्स के साथ ही हथियार और गोला-बारूद की स्मगलिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते देखा गया. वहीं एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की स्मगलिंग की घटना सामने आई है.

पाकिस्तान कर रहा ड्रोन से तस्करी

दरअसल पंजाब के अमृतसर में BSF को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन का पता चला था. जिसमें एक किलो से ज्यादा की मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. हालांकि BSF ने ड्रोन पर फायरिंग कर पाकिस्तानी तस्करों के प्रयास को विफल कर दिया है. वहीं फायरिंग होने के कारण ड्रोन को भागने पर मजबूर कर दिया गया.

हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान से आई हथियारों की एक बड़ी खेप भी पकड़ी गई है. इसमें BSF ने 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन और 100 राउंड कारतूस बरामद किए हैं. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. 

बीते सालों में हुई तस्करी

इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन ने पंजाब में टिफिन बम को गिराया था. वहीं ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए पाकिस्तान ड्रोन के जरिए साल 2019 में 232.561 किलो हेरोइन, 2020 में 506.241 किलोग्राम, और 2021 में 31 मई तक 241.231 किलोग्राम हेरोइन तक भेज चुका है. जिसे सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी से बरामद किया है. 

इसे भी पढ़ेंःPunjab Election 2022: पंजाब में अमरिंदर सिंह के गठबंधन की शर्त पर क्या बोली बीजेपी?

UP Election 2022: साइकिल पर सवाल हुए योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए नेता Om Prakash Rajbhar, बोले- अबकी बार, भाजपा साफ़!