गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप खुद भी हैरान हो जाएंगे. जनपद के ब्रज विहार कालोनी में मामूली कहासुनी के बाद सीमा सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने गुस्से में अपने सहकर्मी की सोमवार को कथित रूप से गोली मार दी.

गोली चलाने वाले कांस्टेबल अजीत सिंह गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल जगप्रीत सिंह को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने कहा, कथित रूप से गोली चलाने वाले कांस्टेबल अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है .

एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि जगप्रीत सिंह के सिर और जांघ सहित शरीर पर कई गोलियां लगी हैं. एसएसपी ने कहा कि घटना की सूचना नई दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय को दे दी गई है. बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मौका मुआयना भी कर लिया है. उन्होंने कहा, कंपनी कमांडर रिपु दमन सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.