राजनाथ सिंह बोले, 'नोटबंदी से टूटी आतंकवाद की कमर'
एजेंसी | 12 Feb 2017 11:14 AM (IST)
सहारनपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आतकंवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है. राजनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी अपना फोटो मीडिया में लाने के लिए 4 हजार रूपए लेने के लिए लाइन में लगते हैं तो कभी मंच से अपना फटा कुर्ता दिखाकर खुद को गरीब बताने का प्रयास करते हैं तो अगले ही पल नया साल विदेश में मनाते हैं. राजनाथ सहारनपुर जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसपी और बीएसपी हारी हुई लडाई को लडने का काम कर रही है. बीएसपी मुखिया मायावती पर जातियों को बांटने का आरोप लगाया और एसपी के विकास के सम्बंध में यूपी के गुण्डाराज, अपराधीकरण, बिजली, सडकों पर हमला किया. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है. साथ ही वादा किया कि बीजेपी अब गरीब बच्चों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा और इससे आगे अच्छे नम्बर लाने पर स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देगी. मिल मालिकों को किसानों का गन्ना तौलते ही तुरन्त चैक देना होगा.