Indian High Commission In London:  ब्रिटिश की डिप्टी हाई कमिश्नर क्रिस्टीना स्कॉट ने हाल में लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर हमले की घटनाओं को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, हम लंदन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि सुरक्षा बनी रहे.

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिछले महीने भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी अलगाववादियों ने हमला किया था. इसे लेकर भारत सरकार ने ब्रिटेन के समक्ष चिंता जताई थी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की मांग की थी. 

नहीं हुआ सख्त एक्शन

19 मार्च को कुछ खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन के हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उच्चायोग परिसर की बालकनी से भारतीय ध्वज को हटा दिया गया था. इस घटना को लेकर लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.

ब्रिटिश राजनेताओं ने सिख अलगाववादियों के हमले पर चिंता जताई, और कहा था 'ये हिंसात्‍मक कार्रवाई अस्वीकार्य' हैं. मगर, कोई सख्‍त ऐक्‍शन नहीं लिया गया. 

दिल्ली में दर्ज हुआ था मुकदमा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गृह मंत्रालय के आदेश पर लंदन दूतावास में प्रदर्शन करने वाले खलिस्तान समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने इन खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ यूएपीए और पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

पुलिस ऐसे लोगो की पहचान में जुटी है, जो भारत के नागरिक होने के साथ बाहर रह रहे हैं और देश-विरोधी प्रदर्शन का हिस्सा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था.

यह भी पढ़ें

खालिस्तानियों पर बड़ी कार्रवाई! लंदन के भारतीय दूतावास पर बवाल करने वालों पर दिल्ली पुलिस ने UAPA में दर्ज किया केस