ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय COVID-19 के संक्रमण का शिकार हो गईं हैं. हाल में बकिंघम पैलेस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 95 वर्षीय ब्रिटेन की क्वीन में हल्के सर्दी जैसे लक्षण थे. जब जांच कराया गया तो उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

वहीं इस जानकारी के मिलने के साथ ही पीएम मोदी ने बीते रविवार अपने एक ट्वीट के माध्यम से माहारानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम ने कहा, ' "मैं महारानी एलिजाबेथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."

 

फिलहाल चल रहा है इलाज 

वहीं पैलेस से मिली जानकारी के अनुसार महारानी का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह अगले कुछ दिनों तक विंडसर कैसल में ही रहेगी. इस दौरान महारानी एलिजाबेथ सिर्फ सामान्य कामकाज ही करेंगी. पैलेसे ने कहा कि महारानी कोविड के उचित दिशानिर्देश का पालन करेंगी. वर्तमान दिशानिर्देश के अनुसार उन्हें 10 दिनों के लिए आईसोलेशन में रहना होगा.

मिली जानकारी के अनुसार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हाल ही में अपने बेटे प्रिंस चार्ल्स से मिली थी और प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव थे. प्रिंस चार्ल्स की रिपोर्ट आने के साथ ही महारानी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. वहीं फिलहाल महारानी की स्थिति ठिक बताई जा रही है. 

सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया की  सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी है. हैलांकि 95 साल की होने के कारण उनका खराब स्वास्थ्य पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. क्वीन ने साल 1952 में  ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली थी. उन्होंने साल 2002 में ब्रिटिश के राज सिंहासन पर अपने 50 साल पूरे करने का जश्न मनाया था.

ये भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, अवध के रण में बीजेपी-कांग्रेस-समाजवादी के दिग्गज नेता आज दिखाएंगे दमखम

यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ने लगा तापमान, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी, मौसम को लेकर जानें IMD अपडेट्स