Breaking News Highlights: नेपाल विमान दुर्घटना में कल भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन, अब भी दो लोग लापता
Breaking News Updates 16th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 16th January' 2023: नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. 4 की तलाश के लिए नेपाल सेना थोड़ी देर बाद फिर से शुरू रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी. किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है. विमान हादसे पर नेपाल सरकार का बयान आया है. नेपाल सरकार की ओर से कहा गया कि, आज फिर शुरू होगा लापता चार यात्रियों को ढूंढने का अभियान- हादसे के वक्त 5 भारतीय समेत विमान में 72 यात्री सावर थे.
नेपाल विमान हादसे में मारे गए पांच भारतीयों समेत 68 लोगों के शव निकाले गए. जिनमें से 20 लाशों की पहचान हो चुकी है. बांकी शवों को पहचानना मुश्किल साबित हो रहा है. अंधेरे की वजह से कल रोका गया था सर्च ऑपरेशन.
प्रधानमंत्री मोदी ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, नेपाल में दुखद हवाई हादसे से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत कीमती जान चली गईं.
जोशीमठ पर आज सुनवाई
जोशीमठ संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. जोशीमठ में राहत-बचाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीधी नजर रखी हुई है. पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंचे. रोपवे, घरों और दरार वाले हिस्सों का किया निरिक्षण, होटल तोड़ने के काम का जायजा लिया गया. नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट हैदराबाद ने जोशीमठ में जमीन का सर्वे शुरू किया. जोशीमठ के खतरनाक इलाकों की पहचान की जा रही है.
गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
कंपीटिशन कमीशन ने गूगल पर ठोका 1338 करोड़ का जुर्माना. इसके खिलाफ गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. गूगल ने कहा, इससे 15 साल में हुआ एंड्रायड विकास रुक जाएगा.
धर्म परिवर्तन के खिलाफ सुनवाई
लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल और एमपी में बने कानूनों को चुनौती. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.
यह भी पढ़ें.
हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले
हैदराबाद में एक ही परिवार के चार सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. एक व्यक्ति, विविन प्रताप, फांसी पर लटका हुआ पाया गया और उसकी पत्नी, बेटी और मां बिस्तर पर पड़ी मिलीं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
नेपाल विमान दुर्घटना में एक और शव मिला
नेपाल विमान दुर्घटना में लापता एक अन्य यात्री का शव आज देर शाम मिला. लापता यात्रियों की संख्या अब 2 हो गई है. नेपाल पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कुल 70 शव बरामद किए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















