नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का अंडमान निकोबार द्वीप समूह के त्राक द्वीप पर सफल परीक्षण किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 300 किलोमीटर दूर लक्ष्य को बिल्कुल सटीकता से भेदने की वायुसेना की क्षमता को परखने के लिए सोमवार और मंगलवार को यह परीक्षण किया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के त्राक द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली ये मिसाइलें दागीं. मिसाइल ने 300 किलोमीटर दूर एक निर्धारित लक्ष्य को भेदा.

जल्द ही 160 KMPH की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने बनाया 18 हजार करोड़ रुपये का प्लान

संसद सत्र से पहले मंदी पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, विपक्षी दलों को साथ लाने की तैयारी

उन्होंने कहा,"दोनों ही मामलों में लक्ष्य को सीधे भेद दिया गया. मिसाइल की फायरिंग से वायुसेना की गतिशील मंच से बिल्कुल सटीकता से जमीन पर लक्ष्य को भेदने की क्षमता में वृद्धि हुई है."

सतह से सतह पर मार करने वाली ढाई टन की इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 300 किलोमीटर है. भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस इस मिसाइल का उत्पादन करता है. इसे पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों और जमीन से दागा जा सकता है.

रोजाना 100 रुपये लगाकर कैसे हासिल कर सकते हैं 20 लाख रुपये ? जानें कमाल के फायदे का प्लान

4जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, अपलोड में आइडिया सबसे आगे, जियो ने इस मामले में मारी बाजी