MP के सीएम कमलनाथ ने 'चुनाव है बदलाव का' किताब का विमोचन किया
ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज | 19 Dec 2019 06:00 PM (IST)
सीएम कमलनाथ ने किताब में चुनाव प्रचार के क़िस्सों का ज़िक्र करते हुए कहा कि चुनावी सभा में आई भीड़ की आंखों में देख कर चल जाता है कि वोट मिलेगा या नहीं, लाई हुई और आई हुई भीड़ में फर्क होता है.
नई दिल्लीः एमपी के सीएम कमलनाथ ने एबीपी न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रजेश राजपूत की नई किताब 'चुनाव है बदलाव का' का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्त तो बदल गया लेकिन मध्यप्रदेश में बदलाव लाना बड़ी चुनौती है. इस मौके पर सीएम ने अपने चुनाव लड़ने और जीतने की स्ट्रेटेजी पर भी बात की. सीएम कमलनाथ ने किताब में चुनाव प्रचार के क़िस्सों का ज़िक्र करते हुए कहा कि चुनावी सभा में आई भीड़ की आंखों में देख कर चल जाता है कि वोट मिलेगा या नहीं, लाई हुई और आई हुई भीड़ में फर्क होता है. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में 15 साल पुरानी सरकार तो बदल गयी पर प्रदेश को बदलना बड़ी चुनौती हे जिसे पूरे करने के काम में सरकार लगी हैं. मध्य प्रदेश 2018 विधानसभा चुनाव पर आधारित किताब 'चुनाव है बदलाव का' के विमोचन में वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई, एमपी की जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए. लेखक ब्रजेश राजपूत ने कहा कि रिपोर्टिंग के दौरान बहुत से ऐसे घटनाक्रम होते हैं जिन्हें टीवी पर बयां नहीं किया जा सकता तो उन्हें हम लिख कर लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं.