General Bipin Rawat: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन उनकी बेटियों तारिणी और कृतिका ने किया. पंडित आदित्य वशिष्ठ और परीक्षित सिकोला ने पूरे विधि-विधान से इस कार्य को संपन्न कराया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पर दोनों बहनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जनरल रावत हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे.






भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 11 अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी. जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के साइना गांव के निवासी थे.


जनरल बिपिन रावत को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बरार स्क्वायर पहुंचे थे. जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा के दौरान 800 सैनिक भी शामिल हुए.  


इसे भी पढ़ेंः
ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में सीएम पद की पहली पसंद कौन? हरीश रावत, पुष्कर सिंह धामी या जनता को भाया नया विकल्प


Zoom Meeting: 900 कर्मचारियों को निकालने वाले भारतीय मूल के CEO छुट्टी पर गए, 3 मिनट की मीटिंग में किया था बड़ा ऐलान