Bokaro Election Result: बोकारो ज़िले में गोमिया, बेरमो, बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा सीटें आती हैं जहां चुनाव 2 चरणों में 12 और 16 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहां 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, 1 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और एक सीट पर झारखंड विकास मोर्चा ने कब्जा किया था.
गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो ने जीत दर्ज की. उन्होंने जेएमएम की बबीता देवी को 10937 वोट से हराया. बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह विजयी हुए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो को 25172 वोट से हराया. बोकारो सीट से बीजेपी के बिरंची नारायण ने 13313 वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के श्वेता सिंह को हराया. चंदनकियारी की बात करें तो ये सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. यहां से अमर कुमार ने आजसू के उमाकांत रजक को 9211 वोट से हराया.
गोमिया विधानसभा: गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में हुआ था. यहां से 2014 के विधानसभा चुनाव में योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर जीत दर्ज की थी. यहाँ पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के विमल कुमार जायसवाल और तीसरे नंबर पर IND के जागेश्वर ठाकुर रहे थे. 2009 के चुनाव में यहाँ से कांग्रेस पार्टी के माधव लाल सिंह ने जीत दर्ज की थी.
बेरमो विधानसभा: बोकारो जिले के अंदर 4 विधानसभा सीटें आती हैं, बेरमो विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है. यहां से 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में योगेश्वर महतो ने भारतीय जनता पार्टी की सीट पर 80489 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में यहाँ से कांग्रेस पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की थी.
बोकारो विधानसभा चुनाव: बोकारो विधानसभा सीट बोकारो जिले के अंदर आता है यहां पर मतदान चौथे चरण में को 16 दिसंबर को हुआ था. यहाँ पर हुए 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 53.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बिरंची नारायण ने मतदाताओं का विश्वास हासिल किया था और 72643 वोटों से जीत दर्ज की थी.
चंदनकियारी विधानसभा: बोकारो जिले के अंदर 4 विधानसभा सीटें आती हैं, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है. यहाँ से 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में अमर कुमार बौरी ने झारखंड विकास मोर्चा की सीट पर 81925 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में यहां से आजसू पार्टी के उमाकांत रजक ने जीत दर्ज की थी.