नई दिल्ली: पांच दिनों पहले जोधपुर की एक झील में ट्रेनिंग के दौरान लापता हुए पैरा-एसएफ कमांडो का शव मंगलवार को ढूंढ निकाला गया. कैप्टन अंकित गुप्ता हेलीकॉप्टर से झील में जंप लगाने के बाद लापता हो गए थे. भारतीय सेना के मुताबिक मंगलवार की शाम को गोताखोरों की टीम ने कैप्टन अंकित गुप्ता के शव को मंगलवार की शाम अथक प्रयासों के बाद ढूंढ निकाला.
सात जनवरी को 10 पैरा-एसएफ (स्पेशल फोर्सेंज़) के कमांडो कैप्टन अंकित गुप्ता एक ट्रेनिंग के दौरान जोधपुर की तख्त-सागर झील से लापता हो गए थे. उन्होनें अपने साथी कमांडोज़ के साथ हेलीकॉप्टर से झील में जंप लगाई थी. उनके साथी कमांडो तो जंप के बाद झील से बाहर निकल आए थे, लेकिन अंकित गुप्ता लापता हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक डेजर्ट-स्कॉर्पियन के नाम से जाने जानी वाली 10 पैरा हेलोकास्टिंग एक्सरसाइज कर रहे थे. इस एक्सरसाइज में हेलीकॉप्टर से आसमान से बोट को झील (नदी इत्यादि) में गिराया जाता है और उसके बाद कमांडोज़ जंप करते हैं. जंप के बाद कमांडोज़ को इन बोट्स में बैठकर अपने ऑपरेशन को अंजाम देना होता है, लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता जंप के बाद झील से बाहर नहीं निकल पाए.
ये भी पढ़ें: