मुंबई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुंबई में बीएमसी ने नए नियम जारी किए हैं. मुंबई के किसी भी मॉल, दुकान, रेस्टोरेंट, दफ्तर, बस, टैक्सी, रिक्शा में बिना मास्क कें एंट्री नहीं दी जाएगी. सड़कों पर बिना मास्क के घूमनेवालों पर बीएमसी ने 200 रुपये का जुर्माना तय किया है. सभी सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, दफ्तरों और होटलों में 'नो मास्क नो एंट्री' की तख्ती लगाना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर मालिक और ग्राहक दोनों पर बीएमसी कार्रवाई करेगी.

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना के मामले में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है. अकेले महाराष्ट्र में 13 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 35,751 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण सभी जिलों में फैल चुका है. खासकर मुंबई, थाने, पुणे, औरंगाबाद, नासिक रायगढ़, पालघर, सोलापुर और जलगांव जैसे इलाके सबसे अधिक प्रभावित है.

भारत की बात करें तो लगभग डेढ़ महीने बाद ऐसा दिन गुजरा है जब मौतों की संख्या 24 घंटों में हजार से कम रही हो. मंगलावार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए. वहीं 776 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि भारत दुनिया में कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश है. भारत में अब तक 61 लाख से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं. एक्टिव केस इस वक्त 9 लाख 47 हजार से ऊपर हैं. वहीं अब तक भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या है 96,318. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप मास्क लगाकर ही बाहर जाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें.