बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके में एक 21 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घर पर ऑर्डर देने आए ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट ने विदेशी महिला का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Continues below advertisement

पीड़िता के नियोक्ता की ओर से दर्ज कराई गई. एफआईआर के अनुसार, यह घटना 17 अक्टूबर को पीड़िता के उस अपार्टमेंट में हुई, जहां वो दो अन्य महिलाओं के साथ रहती है. उत्तर डिवीजन बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बाबासाब नेमागौड़ ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है.

बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में डिप्लोमा का छात्र है आरोपीडीसीपी बाबासाब नेमागौड़ ने कहा, "आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, जिस दिन शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोपी कुमार राव पवार बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा का छात्र है और ब्लिंकिट में अंशकालिक डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रहा था."

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन 21 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल ने दोपहर करीब 3:20 बजे ब्लिंकिट ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया था. एफआईआर के अनुसार ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट ने ऑर्डर डिलीवर करते समय कथित तौर पर अनुचित व्यवहार किया और पीड़िता को इस तरह छुआ, जिससे उसकी गरिमा को ठेस पहुंची.

पीड़िता ने तुरंत घटना का खुलासा नहीं कियाइस घटना के बाद पीड़िता भागकर घर के अंदर चली गई और डर की वजह से उसने तुरंत घटना का खुलासा नहीं किया. पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. हालांकि इस घटना के कुछ दिनों बाद उसने (ब्राजीलियाई मॉडल) अपनी रूममेट्स को इस बारे में पूरी जानकारी दी, जिन्होंने फिर नियोक्ता को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपार्टमेंट परिसर के सीसीटीवी फुटेज को देखा और फिर 25 अक्टूबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें

Cyclone Montha: आंध्र की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी, कई ट्रेनें रद्द, NDRF की 22 टीमें तैनात