देश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के बीच बाजार से गायब हुई इसकी दवा, पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना का कहर तो लगातार बरपाया ही हुआ है वहीं अब ब्लैक फंगस के मामले लोगों के मन में डर पैदा कर रहा है. देश में ब्लैक फंगस के मामलों की रफ्तार रोजाना तौर पर बढ़ते दिख रही है.

देश में पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना अपना प्रकोप लगातार बनाया हुआ है. वहीं, अब ब्लैक फंगस के मामलों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. देश में ब्लैक फंगस के मामलों की रफ्तार रोजाना तौर पर बढ़ते दिख रही है.
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के मामले करीब 2 हजार तक जा पहुंचे हैं तो वहीं गुजरात में ये आंकड़ा 1 हजार 163 हो गया है. मध्य प्रदेश में 281 मामले ब्लैक के दर्ज हुए हैं साथ ही 27 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में 73 केस ब्लैक फंगस के देखने को मिले हैं वहीं 2 लोगों की ब्लैक फंगस के चलते मौत हो गई है और तेंलगना में 60 मामले ब्लैक फंगस के सामने आए हैं.
ब्लैक फंगस की दवा "ऐंटिफंगल दवा एम्फोटेरिसिन बी" की कमी
चिंता की बात अब ये बन गई है कि ब्लैक फंगस की दवा "ऐंटिफंगल दवा एम्फोटेरिसिन बी" बड़ी से बड़ी फार्मेसी में नहीं मिल रही है. दिल्ली की सबसे बड़ी दवा विक्रेता फार्मेसी समेत कई बड़े अस्पतालों में ये दवा मौजूद ही नहीं है.
अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक एक 31 साल की महिला अपने दोस्त के पिता के इलाज के लिए ब्लैक फंगस की दवा, ऐंटिफंगल दवा एम्फोटेरिसिन बी को ढूंढने के लिए जूझ रही है. उन्होंने बताया कि वो करीब 3 घंटे से इस दवा को तमाम फार्मेसी में ढूंढ रही हैं लेकिन उन्हें कही ये दवा नहीं मिल रही. वहीं, एक 47 साल की चारू गुप्ता ने बताया कि वो अपने किसी जानकार के लिए ये दवा ढूंढ रही है लेकिन 20 अलग-अलग दुकानों में पूछने के बावजूद उन्हें ये दवा नहीं मिल सकी है.
हर दिन ब्लैक फंगस के 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं- डॉ. अजय स्वरूप
दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के ईएनटी डिपार्टमेंट के चेयरमेन डॉ. अजय स्वरूप का कहना है कि, "मैंने अपने 35 साल के करियर में म्यूकोर्मिकोसिस के इतने मामले नहीं देखें हैं. वहीं अब हर दिन 20 से 25 मामले चिंता का विषय बन गए हैं." उन्होंने बताया कि पहले 3 से 4 मामले 6 महीने में देखने को मिलते थे.
डॉ. अजय स्वरूप ने कहा कि, "हमें लगातार खबर मिल रही है कि मार्केट में ब्लैक फंगस की दवा मौजूद नहीं है. हम परेशान हैं क्योंकि ब्लैक फंगस के मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी इस दवा की जरूरत पड़ती है लेकिन दवा का ना मिलना गंभीर हालत पैदा कर सकता है."
यह भी पढ़ें.
यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















