नई दिल्ली: फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना की तरफ से  गुरूग्राम में एक नामी स्कूल की बस पर हमली की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निंदा की है. राहुल ने बीजेपी पर आऱोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है. राहुल ने ट्वीट कल ट्वीट कर कहा है, ‘’बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता. घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है. बीजेपी घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है.’’ कल हुआ था स्कूल बस पर हमला बता दें कि पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया. जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया. स्कूली बस के कर्मचारियों और टीचरों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा. बस के कुछ शीशे चटक गए. आज रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज देश भर के सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले ही देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. करणी सेना ने धमकी दी है कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देगी. आगजनी और पथराव की वारदातें करणी सेना कई दिनों से कर रही है. यह भी पढ़ें- हिंसक प्रदर्शन के बीच आज रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’, करणी सेना का आंतक जारी मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन ‘पद्मावत’ के विरोध में देश भर में आज जनता कर्फ्यू लगाएगी करणी सेना 'पद्मावत' के जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है जानें भंसाली ने उन्हें फिल्म में कैसे दिखाया है